25 SEPT
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में टाइम का तांडव 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. रोमांचक थीम के साथ इस बार मजेदार कंटेस्टेंट्स की भी शो में एंट्री होने वाली है.
बीबी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि अभी उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है.
अपने करियर की दूसरी पारी को रिवाइव करने के लिए शिल्पा बिग बॉस में आ सकती हैं. कमबैक के बाद से उनके करियर ने अभी तक माइलेज नहीं पकड़ी है.
शिल्पा, महेश बाबू की पत्नी और फेमस एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बहन हैं. नम्रता-शिल्पा दोनों फिल्मी खानदान से आती हैं.
शिल्पा ने 1989 में फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी हिट फिल्मों में खुदा गवाह, मृत्युदंड, बेवफा, सनम, गोपी किशन, आंखें शामिल हैं.
शादी के बाद शिल्पा ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. 2000 में आई फिल्म गजगामिनी के बाद उन्होंने UK बेस्ड बैंकर अप्रेश रंजीत संग शादी की. उनकी एक बेटी है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए 2016 के इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था ऑकलैंड में उन्होंने हेयरड्रेसिंग का कोर्स किया और वहां हेयरड्रेसर बनीं. 2 साल तक क्रेडिट कंट्रोलर का भी काम किया.
13 साल बाद शिल्पा ने इंडस्ट्री में कमबैक किया. 2013 में शो 'एक मुट्ठी आसमान' में दिखीं. फिर सिलसिला प्यार का, सावित्री देवी कॉलेज एड हॉस्पिटल में काम किया.
2020 में फिल्मों में भी कमबैक किया. मूवी गन्स ऑफ बनारस में सपोर्टिंग रोल किया. लेकिन दोबारा वापसी के बाद वो बेंचमार्क सेट नहीं कर पाई हैं.
अगर वो सलमान के शो में आती हैं तो करियर को फिर से पटरी पर ला सकती हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं.