26 JUNE
Credit: Yogen shah
साउथ स्टार नागार्जुन अपना इमेज मेकओवर करने की कोशिश में हैं. ऐसा हम नहीं उनकी नई वीडियो को देख यूजर्स कह रहे हैं.
लेटेस्ट वीडियो में एक्टर उसी फैन को गले लगाते दिखे जिसे कुछ दिन पहले उनके बॉडीगार्ड ने धक्का मारकर हटाया था.
दरअसल, एक्टर की पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी, जहां उनका बॉडीगार्ड एक दिव्यांग फैन को धक्का देता दिखा था.
नागार्जुन अपनी ही धुन में एयरपोर्ट से चले जा रहे थे, इतने में एक दिव्यांग फैन ने उनके पास आकर फोटो खिंचाने की कोशिश की थी. ये वीडियो खूब वायरल हुआ.
लेकिन जब नागार्जुन की नजर में आया तो एक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर माफी मांगी और आगे से ध्यान रखने की बात कही थी.
बावजूद इसके बॉडीगार्ड की इस हरकत पर एक्टर को काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी. एक्टर को एरोगेंट बताते हुए खूब ताने सुनाए गए.
लेकिन अब एक्टर उसी दिव्यांग फैन से एयरपोर्ट पर गले मिलते दिखे हैं. उनका ये कदम इमेज मेकओवर के तहत काउंट किया जा रहा है.
यूजर्स लिख रहे हैं- जब पूरी तरह से वाट लग गई तो गले मिलना याद आया है. सब फेम का चक्कर है बाबू भैया.
नागार्जुन हाल ही में घोस्ट और ना सामी रांगा फिल्म में नजर आए थे. वहीं कुबेरा संग कई फिल्में पाइपलाइन में हैं.