19 नवंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने लखनऊ में अपनी फिल्म का टीजर भी लॉन्च किया था.
राम चरण को लोग काफी प्यार करते हैं, लोग उनके डाउन-टू-अर्थ और सॉफ्ट नेचर की तारीफ करते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने वो किया है जिसके लिए उनकी सराहना हर जगह की जा रही है.
राम चरण ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा के अमीन पीर दरगाह में जाकर 80वें राष्ट्रीय मुशायरा गजल कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां वो चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे.
राम चरण आइकॉनिक म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर.रहमान के इंविटेशन पर वहां पहुंचे थे. उन्होंने राम चरण से पिछले साल दरगाह पर आने का अनुरोध किया था.
राम चरण अयप्पा स्वामी दीक्षा में होने के बावजूद, उन्होंने दरगाह पर प्रार्थना, चादर और फूल चढ़ाए और साथ ही एकता का संदेश भी फैलाया.
राम चरण के फैंस इस कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी की सराहना कर रहे हैं. ये बात उनके सिद्धांत और विनम्र स्वभाव का सबूत है, जो धार्मिक सीमाओं से परे जाकर एकता को दर्शाता है.
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' में ए.आर.रहमान ने अपना म्यूजिक दिया है. ये पहला मौका है जब ए.आर.रहमान ने राम चरण की किसी फिल्म का म्यूजिक बनाया है. फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार है.
फिल्म को डायरेक्ट शंकर ने किया है जिन्होंने इससे पहले 'रोबोट', 'अपरिचित', 'नायक' और अन्य कई सारी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी भी हैं.