15 OCT
Credit: Instagram
डेटिंग रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 15' में शामिल हुए हर्ष अरोड़ा और रुषाली यादव ने सगाई कर ली है.
रुषाली ने हेलीकॉप्टर में हर्ष को ड्रीमी अंदाज में प्रपोज किया और उन्हें इंगेजमेंट रिंग पहनाई.
रुषाली ने बॉयफ्रेंड हर्ष संग अपने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटो में हर्ष अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
रुषाली और हर्ष दोनों एक दूसरे की बांहों में रोमांटिक होते देखे जा सकते हैं. कपल की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
प्रपोजल\इंगेजमेंट पोस्ट के साथ रुषाली ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड हर्ष पर भर-भरकर प्यार लुटाया है.
रुषाली ने पोस्ट में बताया कि हर्ष के साथ उनके बीते कुछ महीने उनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत रहे हैं.
हर्ष को प्रपोज करके और रिंग पहनाकर वो उन्हें एहसास कराना चाहती थीं कि वो उनसे कितना ज्यादा प्यार करती हैं.
रुषाली ने लिखा- मैं तुम्हारे साथ बूढ़ी होना चाहती हूं. तुम्हारे साथ हर मोमेंट शेयर करना चाहती हूं और साथ में खूबसूरत जिंदगी चाहती हूं. तुम मेरा दिल, मेरी खुशी, मेरा सबकुछ हो.
रुषाली और हर्ष की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की नजदीकियां एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 में बढ़ी थीं. दोनों शो में कई बार रोमांटिक होते दिखे.
लेकिन ट्विस्ट तब आया था जब हर्ष की एक्स गर्लफ्रेंड और रुषाली की बेस्ट फ्रेंड शुभी ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. शुभी ने शो में दावा किया था कि हर्ष और रुषाली ने मिलकर उन्हें धोखा दिया है.