10 Nov 2024
Credit: Sreejita De
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने अपने फैन्स को फिर से खुशखबरी दी है. फिरंगी पति माइकल संग दोबारा शादी रचाई है.
एक्ट्रेस ने मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बता दें कि श्रीजिता, बंगाली दुल्हन इस बार बनी हैं.
श्रीजिता ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हमारे बच्चे, अपने बच्चों को हमारी प्रेम कहानी बताएंगे. हमारी ये कहानी दुनिया से परे है और साथ में है.
"हमारी मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें हैं. परिवार और दोस्त सभी लोग शादी में आए हैं. हम दोनों ही बहुत खुश हैं."
फोटोज में देखा जा सकता है कि श्रीजिता ने गोल्डन ब्रोकेड ब्लाउज पहना है और इसके साथ मल्टी कलर प्रिंटेड स्कर्ट पहनी हुई है.
पोनीटेल और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया हुआ है. वहीं, फिरंगी पति माइकल ने पठानी कुर्ता-पायजामा पहना है.
इसके साथ उन्होंने हैंडवर्क हुई नेहरू जैकेट पहनी है. दोनों ही बांहों में बांहें डाल एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. बता दें कि बीते साल श्रीजिता ने माइकल से विदेश में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी.