विदेशी पति संग दूसरी बार की शादी, ससुराल में नई दुल्हन का गृहप्रवेश, किया Liplock

9 DEC

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने पिछले महीने अपने विदेशी पति माइकल संग दूसरी बार शादी की थी.

श्रीजिता का गृह प्रवेश

कपल ने गोवा में बंगाली वेडिंग की. लाल साड़ी में सोलह श्रृंगार में सजीं श्रीजिता स्टनिंग लगीं. वहीं माइकल ने व्हाइट शेरवानी पहनी थी.

एक्ट्रेस ने अब इंस्टा पर ससुराल में गृह प्रवेश का वीडियो शेयर किया है. इस दौरान श्रीजिता की खुशी का ठिकाना नहीं था.

श्रृजिता की गेट पर पूजा हुई. उन्हें माथे पर तिलक लगाया गया. फिर कलश गिराकर एक्ट्रेस ने माइकल संग घर के अंदर प्रवेश किया.

माइकल और श्रृजिता इसके बाद रोमांटिक होते हैं. लव बर्ड्स ने लिपलॉक किया. फिर वो गले मिले. सभी उनके प्यार के मुरीद हुए.

ये वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- नई शुरुआत, नए सपने. आपके प्यार और आशीर्वाद के साथ ये नई जर्नी शुरू कर रही हूं.

''शादी के बाद गृहप्रवेश करते हुए. लड़की होने के नाते मैंने हमेशा इस मोमेंट का सपना देखा था.''

फैंस ने कपल को नए जीवन की बधाई दी. एक्ट्रेस ने 1 जुलाई 2023 को माइकल संग क्रिश्चियन वेडिंग की थी.

16 महीने बाद वो फिर से दुल्हन के लिबास में सजीं. वो और माइकल कपल गोल्स देते हैं. दोनों की जोड़ी परफेक्ट लगती है.