मांग में सिंदूर-लाल साड़ी, एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, विदेशी लड़के संग लिए 7 फेरे

14 Nov 2024

Credit: Sreejita De

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने दूसरी बार शादी कर ली है. करीब डेढ़ साल पहले इन्होंने विदेश में माइकल से शादी की थी. 

माइकल की हुईं श्रीजिता

अब भारतीय रीति-रिवाज से भी श्रीजिता ने शादी की. माइकल ने सफेद शेरवानी पहनी थी और वो अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए बाइक पर आए थे.

बारात की कई तस्वीरें श्रीजिता ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. श्रीजिता के ब्राइडल आउटफिट की बात करें तो उन्होंने सिम्पल शादी की. 

लाल बनारसी साड़ी में माइकल संग सात फेरे लिए. गले में हैवी जूलरी पहनी थी. रानी हार और टेम्पल हार से लुक कम्प्लीट किया था. 

हाथों में लाल और सफेद कड़े, सोने के बैंगल्स और हाथों पर माइकल के नाम की मेहंदी रचाई थी. श्रीजिता ने शादी तो 11 तारीख को कर ली थी. लेकिन फोटोज अब शेयर कीं.

फैन्स और चाहने वाले श्रीजिता और माइकल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. कॉमेंट्स कर कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थे.

टीवी इंडस्ट्री से श्रीजिता ने किसी को इनवाइट नहीं किया था. बता दें कि श्रीजिता को आखिरी बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था.