26 जून 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
साउथ की यंग सेंसेशन, एक्ट्रेस श्रीलीला अब जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो वरुण धवन के साथ एक कॉमेडी फिल्म करने वाली हैं.
श्रीलीला साउथ की सबसे पॉपुलर यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. बचपन से भरतनाट्यम सीख रहीं श्रीलीला, डांस और एक्सप्रेशंस के लिए खूब पॉपुलर हैं.
14 जून 2001 को पैदा हुईं श्रीलीला, अभी सिर्फ 23 साल की हैं. लेकिन अभी से वो तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं.
उनका जन्म मिशिगन, यूएस में एक तेलुगू परिवार में हुआ था. मगर वो बेंगलुरु में बड़ी हुई हैं. श्रीलीला की मां स्वर्णलता बेंगलुरु की जानीमानी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं.
स्वर्णलता अपने पूर्व पति, इंडस्ट्रियलिस्ट सुरापनेनी शुभाकर राव से, काफी पहले अलग हो चुकी हैं. शुभाकर ने कुछ समय पहले श्रीलीला को अपनी बेटी मानने से इनकार किया था.
शुभाकर ने कहा कि स्वर्णलता ने सेपरेशन के बाद श्रीलीला को जन्म दिया था, इसलिए वो उनकी बेटी नहीं हैं. मां की तरह, श्रीलीला भी मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि महेश बाबू के साथ 'गुंटूर कारम' शूट करने के बाद उन्होंने फाइनल ईयर एग्जाम के लिए ब्रेक लिया है.
श्रीलीला ने 2017 में तेलुगू फिल्म 'चित्रांगदा' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. लेकिन इसी साल उन्होंने लीड रोल में अपनी पहली फिल्म भी शुरू कर दी थी.
कन्नड़ फिल्म 'किस' (2019) के लिए श्रीलीला ने जब शूट शुरू किया तो वो बस 16 साल की थीं. उनकी अगली कन्नड़ फिल्म 'भराते' थी. ये दोनों फिल्में हिट रहीं.
श्रीलीला के लुक्स और एक्सप्रेशन जनता को खूब पसंद आने लगे. इस बीच 2021 में उन्होंने 'Pelli SandaD' से तेलुगू डेब्यू भी कर लिया.
2022 में तेलुगू सिनेमा के 'मास महाराजा' रवि तेजा के साथ श्रीलीला की फिल्म 'धमाका' बहुत बड़ी हिट रही. इसके बाद तो जनता उनके लिए क्रेजी हो गई.
2023 में श्रीलीला ने जैसे धमाका ही कर दिया. वो बैक टू बैक 4 महीनों में, 4 फिल्मों में नजर आईं और जनता को थिएटर्स में सिर्फ उन्हीं का चेहरा दिख रहा था.
सितंबर में उनकी फिल्म 'स्कंदा', अक्टूबर में 'भगवंत केसरी', नवंबर में 'आदिकेशव' और दिसंबर में 'एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन' रिलीज हुईं.
इन फिल्मों में वो राम पोथिनेनी, बालैय्या, पंजा वैष्णव तेज और नितिन के साथ लीड रोल निभाती दिखीं. चारों में सिर्फ 'भगवंत केसरी' ही कामयाब हुई और बाकी फ्लॉप.
2024 में श्रीलीला तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू के साथ 'गुंटूर कारम' में दिखीं. 4 फ्लॉप फिल्मों के बाद भी श्रीलीला की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ ही रही है.
अब वो जल्द ही वरुण धवन की कॉमेडी फिल्म से हिंदी डेब्यू भी करने जा रही हैं. ये फिल्म वरुण के पापा, डेविड धवन डायरेक्ट करने वाले हैं.