एक्टर श्रीराम को कम आंकना होगी भूल, शोएब-मनीषा को हराकर जीतेंगे 'झलक'?

27 फरवी 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 को तो इसका विनर मिल गया. अब फैंस की नजरें डांस शो झलक दिखला जा 11 के ग्रैंड फिनाले पर है.

कौन बनेगा झलक का विनर?

2 मार्च को रात 8 बजे सेलेब्रिटी डांस शो को इसका विनर मिल जाएगा. सोशल मीडिया पर शोएब इब्राहिम और मनीषा रानी चर्चा में हैं.

लेकिन फाइनिलस्ट बने श्रीराम चंद्रा को कम आंकना भारी पड़ सकता है. डांस जोनर का ना होकर भी उन्होंने शो में अपनी परफॉर्मेंस से जजों का दिल जीता है.

ये उनका पहला रियलिटी शो नहीं है. श्रीराम ने इंडियन आइडल 5 जीता था. साउथ सिनेमा में उनका दबदबा है. वहां उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

बिग बॉस तेलुगू 5 के वो सेकंड रनरअप रहे थे. श्रीराम जो जीता वही सुपरस्टार 2 के फर्स्ट रनरअप थे.

श्रीराम कई सिंगिंग शो में फाइनलिस्ट बने. 8 साल की उम्र से उन्होंने क्लासिकल और फिल्मी म्यूजिक शोज में परफॉर्म करना शुरू कर गिया था.

सिंगिग में करियर बनाने के बाद श्रीराम ने एक्टिंग में अपना हुनर दिखाया.Jagadguru Adi Shankara से एक्टिंग डेब्यू किया.

एंटरटेनमेंट जगत का श्रीराम बड़ा सितारा हैं. झलक के मंच पर उन्होंने अपने हर एक्ट से दर्शकों का दिल जीता है. वो फैंस के चहेते बने हैं.

शोएब इब्राहिम और मनीषा रानी के आगे उनके फैंडम को कम आंकना भारी पड़ सकता है. वो भी झलक की ट्रॉफी जीत सकते हैं.