27 May 2024
Credit: Social Media
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 10 साल बाद IPL 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
शाहरुख के परिवार समेत बॉलीवुड गलियारों में भी किंग खान की टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने तो खान परिवार के साथ मैच भी एन्जॉय किया.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी KKR की जीत से खुश हैं, लेकिन फाइनल्स में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की हार पर बिग बी ने दुख जताया है.
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की हार के बाद टीम की मालकिन काव्या मारन रो पड़ी थीं. आंसू पोंछते हुए उनका वीडियो खूब वायरल हुआ.
काव्या मारन की आंखों में आंसू देखकर अमिताभ बच्चन को अच्छा नहीं लगा. बिग बी ने कहा कि काव्या मारन को रोता देखक उन्हें दुख पहुंचा है.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा- IPL का फाइनल हो गया है. KKR ने शानदार जीत हासिल की है.
सनराइजर्स हैदराबाद की हार कई मायनों में निराशाजनक है, क्योंकि SRH एक अच्छी टीम है. जब उन्होंने दूसरे मैच खेले थे, तब लोगों ने उनकी ग्रैंड परफॉर्मेंस देखी है.
लेकिन सबसे ज्यादा टचिंग एक खूबसूरत यंग लेडी को देखना था. SRH की मालकिन हार के बाद स्टेडियम में इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों में आंसू आ गए.
उन्होंने कैमरे को देखकर मुंह पीछे कर लिया, ताकि उनके इमोशन्स ना दिख सकें. मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है.
काव्या मारन के लिए अमिताभ ने आगे लिखा- कोई बात नहीं डियर, कल एक अलग दिन आएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन के लिए अमिताभ बच्चन की ये दिल को छू लेने वाली पोस्ट फैंस का भी दिल जीत रही है.