किस एक्ट्रेस के दीवाने थे संजय, किस हीरो के प्यार में पागल थीं श्रीदेवी? को-स्टार ने खोली पोल

30 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड में फिल्म सेट पर काम करते हुए अक्सर स्टार्स के अफेयर्स के किस्से सामने आते हैं, लेकिन इन पर कन्फर्मेशन की मुहर नहीं लग पाती है. वो चर्चाओं में ही गुम हो जाती हैं. 

सुजाता ने खोले सीक्रेट्स

अब श्रीदेवी, माधुरी, डिम्पल कपाड़िया को लेकर अफेयर की उड़ी अफवाहों पर उनकी को-एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने धमाकेदार खुलासे कर डाले हैं.

सुजाता ने हिंदी रश से बातचीत में बॉलीवुड सेलेब्स के राज खोले और दावा करते हुए बताया कि किस एक्टर का किससे लव रिलेशनशिप रहा था. 

सुजाता ने बताया कि श्रीदेवी और मिथुन रिलेशनशिप में हुआ करते थे, जब उनका ब्रेकअप हुआ था तो वो बहुत डिस्टर्ब रहती थीं. 

''वो एक दूसरे को पागलों की तरह प्यार करते थे, उनकी तो शायद शादी भी हुई थी. लेकिन कैमरा ऑन होते ही वो अपने कमिटमेंट पर रहती थीं.''

सुजाता ने आगे कहा कि सलमान को तो मैं मॉडलिंग के दिनों से जानती हूं. संगीता मैं और जूही शूट कर रहे थे. तब सेट पर वो संगीत से मिलने आते थे. वो दोनों डेट कर रहे थे. 

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि जमीन फिल्म के दौरान माधुरी दीक्षित संजय दत्त रिलेशनशिप में थे. पूरी दुनिया को पता है. क्यों अलग हुए ये नहीं पता.

माधुरी पर बात करते हुए सुजाता ने कहा कि वो शुरू से बहुत कम बोलती थीं. वो शुरु से ऐसी थीं. अपना वॉकमैन लगाकर बैठी रहती थीं, किसी से बात नहीं करती थीं.

सुजाता ने आगे दावा किया कि सनी देओल और डिम्पल कपाड़िया भी डेट कर चुके हैं. ''हम तीनों ने साथ में काम किया है. मैं तो दूर रहती थी क्योंकि मैं सनी के साथ इंटीमेट सीन्स कर चुकी थी, तो डिम्पल को बुरा न लगे.''

इसी के साथ सुजाता ने अपने अफेयर पर भी बात की और बताया कि परेश रावल के साथ मेरा कोई वैसा रिश्ता नहीं था, वो पहले से ही स्वरूप सम्पत के साथ थे.