31 MAR 2024
Credit: Instagram
एक्टर महेश ठाकुर ने श्रीदेवी के साथ मालिनी अय्यर सीरियल में काम किया है. दोनों पति पत्नी के रोल में नजर आए थे.
इस सीरियल को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. तो वहीं सतीश कौशिक इस शो के डायरेक्टर थे.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में महेश ने बताया कि सेट पर श्रीदेवी से सब कितना डरते थे. कोई उनके आसपास भी नहीं भटकता था.
महेश बोले- वो एकदम स्वीहार्ट थीं. वो मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी. सबसे प्यारी आर्टिस्ट जिनके साथ मैंने काम किया.
लेकिन उनके सेलिब्रिटी स्टेट्स की वजह से कोई उनके पास भी नहीं भटकता था. अगर वो कुर्सी पर बैठी हैं तो लोग 6-7 फीट की दूरी बनाकर खडे़ होंगे.
सब उनसे डरे हुए रहते थे. मैं जब उनसे पहली बार मिला था तो बहुत अच्छा लगा था. हमें सुहागरात का सीन शूट करना था. हमने साथ में रिहर्सल की, और लाइन्स पढ़ी.
महेश ने बताया कि उनके अक्सर ही श्रीदेवी के साथ रोमांटिक सीन्स हुआ करते थे. तो वो श्रीदेवी के साथ घुलमिल गए थे. वहीं सतीश जी के अंडर काम करना आसान नहीं था.
लेकिन श्रीदेवी जिस कम्फर्ट के साथ काम करती थीं, सब कुछ आसान हो जाता था. आप आराम से एक्ट कर पाते थे, बिना किसी प्रेशर के.
महेश ने बताया कि शुरुआत में प्रभुदेवा भी शो से जुड़े थे. वो भी श्रीदेवी से मिलकर बेहद इम्प्रेस हो गए थे, जहां हम सब डरे हुए थे. वो इतनी स्वीट थीं.