17 घंटे शूट के बीच मुश्किल से की पढ़ाई, एक्ट्रेस ने किया 12वीं पास, मिले इतने नंबर

24 मई 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'श्रीमद रामायण' की एक्ट्रेस वैदेही नायर के 12वीं में 88% मार्क्स आए हैं. वैदेही ने बताया कि शूट के साथ पढ़ाई करना उनके लिए कितना मुश्किल था.  

वैदेही नायर के शानदार मार्क्स 

यंग एक्ट्रेस वैदेही नायर, टीवी के पॉपुलर भक्ति शो 'श्रीमद रामायण' में उर्मिला का किरदार निभाती हैं. वो 'शिव शक्ति- तप त्याग तांडव' में भी काम कर चुकी हैं.

साल भर अपने शोज की शूटिंग में बिजी रहीं, वैदेही ने इस साल 12वीं का पेपर दिया था. उनका रिजल्ट बहुत शानदार रहा और वो 88% मार्क्स से पास हुई हैं. 

ईटाइम्स से बात करते हुए वैदेही ने बताया कि उन्होंने शूट और पढ़ाई को मुश्किल से बैलेंस किया. दिन में 16-17 शूट करने के बाद उन्हें पढ़ने का टाइम बहुत कम मिलता था.

वैदेही दिन भर के काम के बाद थक जाती थीं और साथ में स्ट्रेस मैनेज करना भी बहुत मुश्किल था. लेकिन दोस्तों और परिवार ने उनकी बहुत मदद की. 

वैदेही ने बताया, 'सेट पर फ्री मोमेंट्स में मैं नोट्स रिव्यू करती थी और टेक्स्टबुक्स पढ़ती थी.' उन्होंने शूट से पहले 10-15 दिन का ब्रेक लिया और सिर्फ पढ़ाई की. 

वैदेही की मम्मी ने उनके दोस्तों से नोट्स और स्टडी मैटेरियल अरेंज करवाने में उनकी बहुत मदद की. उन्होंने कहा, 'ये एक पूरा टीम एफर्ट था.' 

12वीं में अच्छी परफॉरमेंस के बाद वैदेही ग्रेजुएशन में फैशन डिजाईनिंग पढ़ना चाहती हैं. उनोने कहा, 'इसे मैं अपने एक्टिंग अनुभव के साथ जोड़ सकती हूं.'