अरबाज और आपकी हाइट-ऐज में कितना अंतर? शूरा ने की बोलती बंद, लिखा- उम्र तो...

23 May 2024

Credit: Instagram

अरबाज खान और शूरा खान बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल हैं. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस उन्हें देख खुश हो जाते हैं.

शूरा ने फैंस संग की बातचीत

शूरा संग अरबाज की ये दूसरी शादी है. दोनों की उम्र में काफी अंतर है. इसलिए जब उनकी शादी हुई तो हेटर्स ने खूब कमेंट किए थे.

कपल को काफी ट्रोल किया गया. ऐज शेम और हाइट शेम किया गया. लेकिन अरबाज-शूरा ने अपने रिश्ते को पॉजिटिव बनाए रखा.

हाल ही में शूरा ने इंस्टा पर फैंस संग इटरैक्ट किया. यहां उनसे शादी, अरबाज, लव लाइफ को लेकर सवाल किए गए.

एक यूजर ने लिखा- आपके और अरबाज खान की हाइट और ऐज में कितना अंतर है, स्टार वाइफ ने इसका मजेदार जवाब दिया.

शूरा ने लिखा- अरबाज 5'10 हैं और मैं 5'1 हूं. और उम्र बस एक नंबर है. शूरा ने हाइट तो बता दी, लेकिन ऐज बताना उन्होंने अवॉइड किया.

अरबाज और शूरा का बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था. कपल लॉन्ग ड्राइव पर था. यहां एक्टर पत्नी के लिए रोमांटिक गाना गाते दिखे थे.

कपल ने 24 दिसंबर 2023 को शादी की थी. कपल की ये सेरेमनी अर्पिता खान के घर पर हुई थी. अरहान ने भी पापा की शादी अटेंड की थी.