5 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अरबाज खान और उनकी बेगम शूरा खान अक्सर साथ में वक्त बिताते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर कभी न कभी दोनों की रोमांस करते झलक मिल ही जाती है.
अब शूरा ने शौहर अरबाज खान के साथ सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर कर दी है. इसमें उन्हें अरबाज का हाथ थामे दुआ करते देखा जा सकता है.
जैसा कि सभी को पता है रमजान का पाक महीना चल रहा है. आज अलविदा जुम्मा है, जो अपने आप में खास दिन है. ऐसे में सुबह शूरा ने नमाज पढ़ी और दुआ मांगी.
शूरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इससे जुड़ी एक फोटो शेयर की है. उसमें उन्हें शौहर अरबाज खान का हाथ थामे देखा जा सकता है. तस्वीर में नमाज की मैट भी दिख रही है.
शूरा ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने तहज्जुद किया है. तहज्जुद, फज्र की नमाज से पहले किया जाता है. इसमें आप रात को उठकर प्रार्थना करते हैं.
शूरा खान और अरबाज खान का निकाह 24 दिसंबर 2023 को इंटीमेट सेरेमनी में हुआ था. इसमें दोनों के परिवार शामिल हुए थे. निकाह के चर्चे भी काफी हुए.
कुछ दिन पहले अरबाज और शूरा को साथ में इफ्तारी करते देखा गया था. इसके बाद एक्टर भीड़ और पैपराजी के बीच फंसी अपनी बेगम को बचाते भी दिखे थे.