10 June 2024
Credit: Instagram
स्माइली सूरी जब फिल्म 'कलयुग' में आईं तो लगा वो इंडस्ट्री में बड़ी स्टार बनेंगी. लेकिन हुआ इसके विपरीत. पहली फिल्म के बाद उन्हें सक्सेस नहीं मिली.
आज वो इंडस्ट्री से दूर हैं. फ्लॉप हीरोइन और करियर का उन पर ठप्पा लगा है. सालों बाद स्माइली ने बताया क्यों उनका करियर नहीं चला.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में स्माइली ने अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कैसे कजिन पूजा भट्ट ने उन्हें फिल्म से निकाला. महेश भट्ट पर उन्हें कास्ट ना करने का प्रेशर डाला.
स्माइली कहती हैं- पूजा ने मुझे अपनी पहली फिल्म 'हॉलिडे' से बाहर निकाला था. मैं खुश थी बाहर हुई क्योंकि मुझे 'कलयुग' मिल गई थी, जो कि हिट हुई.
'हॉलिडे' डे मूवी के निकाले जाने के बाद स्माइली डिप्रेशन में आ गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा- जब मैं 'हॉलिडे' के सेट से लौटीं, मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.
उस वक्त भट्ट साहब ने मुझे 'कलयुग' में काम दिया. इसके बाद भट्ट साहब ने मुझे किसी फिल्म में नहीं लिया, क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की बात भी माननी थी. मैं उन्हें दोष नहीं देती.
स्माइली नहीं जानतीं उन्हें 'हॉलिडे' से क्यों निकाला गया. वो कहती हैं- ये पूजा का कॉल था. असल में उस प्रोजेक्ट को मैंने बनाया था. कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर संग काम किया था.
हमने रिहर्सल की थी. मुझे निकालना पूजा का फैसला था लेकिन उस फिल्म के लिए 6 महीने काम करते हुए मैंने काफी कुछ सीखा था.
पूजा को मुझे निकालने की वजह पता होगी. उस वक्त काफी कुछ हुआ था. वो भयानक समय था. इसलिए मुझे इसके बारे में बात नहीं करनी.
मालूम हो, स्माइली फिल्ममेकर मोहित सुरी की बहन हैं. आलिया भट्ट, इमरान हाशमी, राहुल भट्ट और पूजा भट्ट की कजिन हैं.
'कलयुग' के बाद वो कुछ फिल्मों में दिखी थीं. लेकिन सक्सेस नहीं मिली. फिर प्रोफेशनल पोल डांसर बन गईं. अब सीरीज 'हाउस ऑफ लाइज' से उन्होंने कमबैक किया है.