स्टैंडअप कॉमेडियन ने खरीदा 'सपनों का महल', 'पसंदीदा स्त्री' संग किया गृहप्रवेश, PHOTO

30 Jan

Credit: Paritosh Tripathi

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने मुंबई में घर खरीद लिया है. काफी मेहनत के बाद वो अपना ये 'सपनों का महल' बना पाए हैं. 

परितोष ने खरीदा घर

परितोष ने पत्नी संग एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो धोती-कुर्ता में नजर आ रहे हैं. वहीं, पास खड़ी पत्नी पीले और लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं.

दोनों ही गृहप्रवेश करते दिख रहे हैं. परितोष ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पसंदीदा स्त्री के साथ हम जैसे लड़के कथा सुनते हैं. 

बता दें कि परितोष ने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में शादी रचाई थी. वैसे परितोष बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. 

परितोष को टीवी पर सभी मामाजी के रूप में जानते हैं. एक्टर, कॉमेडियन के साथ-साथ होस्ट भी हैं. साल 2018 में उन्होंने 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' से फिल्म डेब्यू किया था. 

इससे पहले परितोष साल 2010 में 'हंसी का तड़का', 'न बोले तुम न मैंने कुछ कहां' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं.