पहली फ‍िल्म में राजकुमार ने दिया ऐसा बोल्ड सीन, करना पड़ा ब्लर, मां ने देखकर क्या कहा?

27 AUG

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने 2010 में लव सेक्स और धोखा फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.  

राजकुमार की मां का रिएक्शन

पहली ही फिल्म में राजुकमार ने बम शो करता हाल्फ नेकेड सीन दिया था. इस पर एक्टर की मां ने क्या रिएक्शन दिया था, इसे उन्होंने शेयर किया है.

राजुकमार की मां कमलेश यादव अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उन्हें बेटे की पहली ही फिल्म में बोल्ड होने से कोई दिक्कत नहीं थी. 

राजुकमार ने कहा- मैंने अपने पैरेंट्स को इनफॉर्म किया था, और मेरी मां बहुत स्वीट थीं. उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. 

वो बोलीं अगर ये तुम्हारे काम का हिस्सा है, तुम एक एक्टर हो, और तुम्हें लगता है कि ये बहुत जरूरी है तो जरूर करो.

राजकुमार ने बताया कि वो सीन जरूरी था तभी उस समय सेंसर ने इसे काटा नहीं था, बस ब्लर कर दिया गया था. 

उन्हें इसे करने में डर जरूर लगा था, लेकिन ये उनका बिग ब्रेक था.. इसलिए वो इसे ये कहकर रिफ्यूज नहीं कर सकते थे कि वो कम्फर्टेबल नहीं हैं. 

राजकुमार का मानना है कि उन्हें इंटीमेट सीन से दिक्कत नहीं है, लेकिन सामने वाले को उन्हें ये यकीन दिलाना जरूरी है कि उस सीन के बिना फिल्म नहीं बन सकती. 

राजकुमार की हाल ही में स्त्री 2 रिलीज हुई है. इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी हैं. फिल्म सुपरहिट हो चुकी है.