27 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन के आने की खबरें पिछली काफी वक्त से चल रही है. शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम एक-एक करके चर्चा में आ रहे हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सलमान खान के शो में फिल्म 'स्त्री 2' का विलेन सरकटा भी एंट्री लेने वाला है. इसे देखकर सलमान के साथ-साथ दर्शकों के बीच होश उड़ जाएंगे.
अभी तक तो आप समझ गए होंगे कि हम एक्टर सुनील कुमार की बात कर रहे हैं. सुनील ने 'स्त्री 2' में सरकटे भूत का किरदार निभाया है.
7 फुट 7 इंच की हाइट वाले सुनील कुमार जम्मू के रहने वाले हैं. उन्हें जम्मू के ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है. उनकी हाइट देखकर यूजर्स के होश उड़ गए थे.
पिंकविला संग बातचीत में सुनील कुमार ने बिग बॉस 18 के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'बिग बॉस से कॉल आई है अभी मुझे. अक्टूबर में बोल रहे हैं बिग बॉस के लिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं बिग बॉस के लिए अभी समय दे रहा हूं क्योंकि मैं पुलिस में काम करता हूं न तो छुट्टी के प्रॉब्लम होता है.'
'छुट्टी के लिए पूछना पड़ता है. वैसे हमारे जो पुलिस के स्पोर्ट्स अफसर हैं वो तो मुझे सपोर्ट करते हैं. अगर मूवी के लिए, एड के लिए या रेसलिंग के लिए भी जाना हो. छुट्टी के लिए कभी मना नहीं करते.'
सुनील कुमार जम्मू पुलिस में काम करते हैं. इसके साथ वो फिल्म इंडस्ट्री और रेसलिंग की दुनिया का भी हिस्सा हैं. एक्टर बिग बॉस 18 में आने में दिलचस्पी भी रखते हैं.