30 AUG 2024
Credit: Credit Name
स्त्री 2 में चिट्टी के रोल में नजर आईं आन्या सिंह भी फिल्म से खूब चर्चा बटोर रही हैं.
आन्या ने फिल्म ने अपारशक्ति की सौतेली गर्लफ्रेंड का रोल निभाया है. उन्हें फिल्म में चंदेरी की कटरीना कैफ भी बुलाया जाता है.
आन्या असल में दिल्ली से हैं और उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स करके फिल्मों में एंट्री ली थी. 2017 से लेकर आन्या ने अब तक चार फिल्मों में काम किया है. इसके बाद वो स्त्री 2 में दिखाई दी हैं.
आन्या ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में YRF के 'कैदी बैंड' से की थी और उन्हें बहुत तारीफ मिली थी.
बावजूद इसके उन्हें बॉलीवुड से ज्यादा ऑफर नहीं मिले. हालांकि, आन्या ने कहा कि वो जानती थीं कि उन्हें मौके कम मिलेंगे.
आन्या ने कहा था, 'मैं इस इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनने के लिए आई थी. बिना ये जाने कि एक्टिंग क्या होती है. मैं निराश नहीं थी लेकिन काम न मिलने से मैं परेशान थी.
मुझे कोई दूसरा मौका क्यों नहीं दे रहा है. मैं ओटीटी की आभारी हूं क्योंकि 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' ने मुझे वो मौका दिया.
आन्या खुद को बड़े पर्दे पर देखना चाहती हैं. लेकिन वो साथ ही अच्छे रोल्स के लिए ओटीटी पर भी काम करने से गुरेज नहीं करेंगी.
आन्या के सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स हैं. वो रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं, अपनी बिकिनी फोटोज के लिए खूब ट्रोल हो चुकी हैं.