'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद श्रद्धा ने छोड़ा पापा का आशियाना? लिया ऋतिक का घर, बनेंगी अक्षय की पड़ोसन!

28 AUG

Credit: Social Media

श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म में श्रद्धा के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. 

अक्षय की पड़ोसन बनेंगी श्रद्धा?

लेकिन श्रद्धा अब एक खास वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर अब अक्षय कुमार की पड़ोसन बनने वाली हैं. 

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर एक्टर ऋतिक रोशन का जूहू स्थित सी-फेसिंग अपार्टमेंट किराए पर ले रही हैं. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि ऋतिक के जिस अपार्टमेंट में श्रद्धा कपूर शिफ्ट होने वाली हैं उसी बिल्डिंग के लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट में अक्षय कुमार भी रहते हैं. 

इस तरह श्रद्धा अब अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पड़ोसन बनने वाली हैं.

पहले ऐसी खबरें थीं कि एक्टर वरण धवन अपनी पत्नी और न्यूलीबॉर्न बेटी संग ऋतिक के लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे. लेकिन फिर ऐसा हुआ नहीं. 

हालांकि, श्रद्धा के ऋतिक का घर किराए पर लेने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये भी कुछ समय बाद पता चल जाएगा. 

श्रद्धा कपूर की बात करें तो इन दिनों वो बॉक्स ऑफिस के साथ इंस्टाग्राम की भी क्वीन बन चुकी हैं. विराट कोहली के बाद श्रद्धा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाली स्टार बन चुकी हैं.