16 AUG 2024
Credit: Instagram
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. पहले दिन मूवी ने बंपर कमाई है.
शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, स्त्री 2 ने पहले दिन 55 करोड़ (प्रीमियर के साथ) कमाए. ये साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.
पहले दिन की कमाई से अंदाजा हो गया है बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. तो क्यों ना स्टारकास्ट की फीस भी जान ली जाए.
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं राजकुमार राव. विक्की का रोल करने के लिए उन्हें 6 करोड़ फीस मिली है.
श्रद्धा के बिना फिल्म की कल्पना नहीं की जा सकती. पार्ट 2 में भी एक्ट्रेस ने उम्दा काम किया है. उनकी फीस 5 करोड़ बताई जा रही है.
पंकज त्रिपाठी ने रुद्र भैया का रोल मूवी में प्ले किया है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें स्त्री 2 के लिए 3 करोड़ फीस मिली है.
अपारशक्ति खुराना ने सुपरनैचुरल हॉरर कॉमेडी में अपने काम से सबको इंप्रेस किया है. बिट्टू का रोल करने के उन्हें 70 लाख मिले.
अभिषेक बनर्जी ने मूवी में विक्की (राजकुमार राव) के दोस्त का रोल प्ले किया है. उन्हें 55 लाख फीस मिलने की चर्चा है.
मूवी में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने कैमियो किया है. चर्चा है वरुण को 5 मिनट के रोल के लिए 2 करोड़ फीस दी गई.