पहली फिल्म में रो पड़ी थीं टॉप हिंदी फिल्म की स्टार, मां से कहा 'मैं वापस नहीं जाऊंगी'

15 Oct 2024

Credit: Instagram

2024 श्रद्धा कपूर के लिए बहुत बड़ी कामयाबी लेकर आया है. उनकी फिल्म 'स्त्री 2' सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन गई है. मगर अब श्रद्धा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

एक्टिंग से घबरा गई थीं श्रद्धा 

श्रद्धा ने बताया है कि एक्टिंग करियर की शुरुआत के वक्त ही वो बहुत घबरा गई थीं और उन्हें रोना आ गया था. श्रद्धा ने अपनी मम्मी से ये तक कह दिया था कि वो सेट पर वापस नहीं जाना चाहतीं.

कॉस्मोपॉलिटन के साथ इंटरव्यू में श्रद्धा ने अपनी डेब्यू फिल्म 'तीन पत्ती' का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि वो शूट के तीसरे दिन ही घबरा गई थीं और रोने लगी थीं. 

श्रद्धा ने कहा, 'मुझे याद है दूसरा या तीसरा दिन था, मैं रो पड़ी और मैंने अपनी मां से कहा कि मैं वापस नहीं जाना चाहती. मुझे वो दुनिया नहीं समझ आ रही थी.' 

'मैं कभी सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर नहीं रही थी और सिर्फ 20-21 साल की थी. लोग हमेशा अच्छा बिहेव नहीं करते.' श्रद्धा ने कहा कि लोगो का बर्ताव भी उन्हें सही नहीं लगा.

उन्होंने कहा, 'कुछ बन जाने के बाद आपसे अलग अंदाज में बात की जाती है और जब आप कुछ नहीं होते तो आपको वैसे ही ट्रीट किया जाता है.'

श्रद्धा ने कहा कि उन्हें ये सब देखकर बहुत खराब लग रहा था. उन्होंने कहा, 'मेरी दूसरी फिल्म से ज्यादा पहली फिल्म चैलेंजिंग थी, क्योंकि दूसरी में मैं ज्यादा कॉन्फिडेंट थी.' 

2010 में आई 'तीन पत्ती' में कॉलेज स्टूडेंट के रोल से श्रद्धा ने एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में लोगों ने उन्हें कुछ खास नोटिस नहीं किया. उन्हें 2013 में 'आशिकी 2' से पहचान मिली.

2024 में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री 2' ने बड़ा कमाल किया है. सुपरस्टार शाहरुख खान की 'जवान' को पछाड़कर, 'स्त्री 2' सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है.