दुनिया के टॉप खूबसूरत चेहरों में शामिल दीपिका-शाहरुख खान, जानें कौन है नंबर 1 

19 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंंस्टाग्राम

बॉलीवुड में खूबसूरत लोगों की कमी नहीं है. लोग अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस के लिए डीबेट करते हैं कि आखिर कौन ज्यादा खूबसूरत है. हाल ही में एक स्टडी ने इस डीबेट पर पूर्ण विराम लगा दिया है.

सबसे खूबसूरत एक्टर कौन?

एक नई स्टडी की गई जिसमें पॉपुलर प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने अलग-अलग एक्टर्स और एक्ट्रेस के चेहरों की खूबियों को 'ग्रीक गोल्डन रेश्यो' के आधार पर टेस्ट किया.

यह रेश्यो चेहरे की समानता और खूबसूरती को मापता है जो कि एक पुराना मैथमेटिक्स का फार्मूला है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 9वें नंबर पर आईं.

दीपिका इस लिस्ट में इकलौती इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिनका स्कोर 91.22% रहा. साइंटिस्ट्स का मानना है कि जिन चेहरों का माप गोल्डन रेश्यो के हिसाब से किया जाता है, वो बहुत सुंदर माने जाते हैं.

दीपिका सिर्फ उनकी फिल्मों के कैरेक्टर में ही खूबसूरत नहीं दिखती, बल्कि वो रियल लाइफ में भी लोगों को काफी इंप्रेस करती हैं.

वहीं हैंडसम मेल की लिस्ट में शाहरुख खान ने 86.76% स्कोर के साथ 10वां नंबर हासिल किया. वो उस लिस्ट में इकलौती इंडियन एक्टर हैं. वैसे शाहरुख को दुनिया में काफी खूबसूरत माना जाता है.

लेकिन अब साइंटिस्ट्स भी इस बात को पक्के तौर पर मान चुके हैं. गोल्डन रेश्यो का इस्तेमाल अलग-अलग फील्ड्स में होता है, जैसे कि कला, आर्किटेक्चर, और अब साइंस में भी.

दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ ख़ान का यह सम्मान इंडियन सिनेमा के लिए गर्व की बात है. दोनों ने ना केवल अपने काम से बल्कि अपनी खूबसूरती से भी दुनिया भर में पहचान बनाई है.

अगर आप जानना चाहते हैं कि इस लिस्ट में नंबर वन कौन सी हिरोइन रही तो वो हॉलीवुड की एक्ट्रेस जोडी कोमर हैं जिन्होंने रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म 'फ्री गाय' में काम किया है.

Credit: Getty Images