लाफ्टर शेफ शो में पहुंचे 'डुप्लिकेट उदित नारायण', देखते ही पैप्स को याद आया Kiss

11 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फीमेल फैन को Kiss करने को लेकर उदित नारायण विवादों में हैं. इस बीच कॉमेडियन सुदेश लहरी ने उनका रूप धारण कर लिया है.

उदित नारायण बने सुदेश लहरी

सुदेश लहरी को इन दिनों 'लाफ्टर शेफ' सीजन 2 में देखा जा रहा है. इस शो के शूट पर पैपराजी ने सुदेश को उदित नारायण के अवतार में देखा.

यहां सुदेश लहरी का मजाकिया अंदाज देखने को मिला. उन्होंने कहा, 'आप लोग खराब करते हो हमको. हम तो लोगों का मनोरंजन करते हैं, खुश करते हैं. हम तो चाहते हैं सब खुश रहें. सबको खुशी देते हैं.'

सुदेश लहरी का ये मजाकिया अंदाज यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. पैपराजी ने Kiss, Kiss, Kiss कहकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सुदेश इसी दिन का इंतजार कर रहे थे.

सुदेश की एक्टिंग देख उनका स्टाफ भी हंस रहा है. वहीं यूजर्स भी हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा- लाफ्टर शेफ में लाफिंग का तड़का सुदेश लहरी की वजह से आता है. 

कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर उदित नारायण की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें अपने कॉन्सर्ट के बीच फीमेल फैंस से मिलते और उनके साथ फोटो खिंचवाते देखा गया था.

वीडियो में उदित संग फोटो खिंचवा रही महिला ने उन्हें गाल पर Kiss किया था तो बदले में सिंगर ने उसे लिप Kiss दे डाली. इसके बाद विवाद छिड़ गया था.

उदित नारायण का कहना था कि वो सभ्य आदमी हैं और अपने फैंस को खुश करने की कोशिश में उन्होंने ऐसा किया. सिंगर का कहना था कि इस बात को बढ़ाया नहीं जाना चाहिए.