22 साल छोटी निया से कॉमेड‍ियन सुदेश लहरी की आश‍िकी, देखकर बोले यूजर्स- बस भी करो

5 AUG

Credit: Instagram

कॉमेडियन सुदेश लहरी ने अपनी हरकतों से निया शर्मा को परेशान कर दिया है. वो एक्ट्रेस के इस कदर पीछे पड़े कि देख सब दंग रह गए. 

कॉमेडियन का कारनामा

कलर्स टीवी पर आने वाले लाफ्टर शेफ शो का एक प्रोमो जारी किया गया जहां सुदेश लहरी निया को धमकाते दिखे. 

सुदेश ने सबके सामने अपने प्यार का इजहार किया और फिर धमकाते दिखे कि मैं नमक-शमक डाल कर बेड़ा गर्क करूंगा इनका.

या तो सबके सामने मुझे I Love You बोलो नहीं तो फिर हम नहीं जीतेंगे तो मत कहना. 

सुदेश के मुंह से ऐसी बातें सुनकर निया हैरानी से उनकी ओर देखने लगती हैं, वहीं बाकी एक्टर्स दंग रह जाते हैं. 

हालांकि हैरानगी की हद तो तब हो जाती है जब जवाब में निया आई लव यू जैसा कुछ कहती दिखती हैं. 

ये देख कॉमेडियन भारती सिंह का मुंह खुला का खुला रह जाता है. हालांकि शो का फॉर्मेट ही कॉमेडी है, और ये मजाक मस्ती के मूड में होता है. 

बावजूद इसके यूजर्स इस प्रोमो पर अच्छे रिएक्शन नहीं दे रहे हैं. लोगों ने लिखा- कितना इरिटेट करोगे, बस भी करो जब देखो निया और सुदेश का लव एंगल चला देते हो. 

वहीं कुछ ऐज गैप को लेकर भी टोक रहे हैं कि निया सुदेश से आधी उम्र की हैं, कहीं भी जोक डाल देते हो. हालांकि बता दें शो टीआरपी रैंकिंग में टॉप पर चल रहा है.