21 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट्स पर एक के बाद एक हादसा हो रहे हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस रीम शेख का मुंह तेल से जल गया था.
अब कॉमेडियन सुदेश लहरी को चोट लग गई है. शो पर निया शर्मा संग सुदेश की जोड़ी बनी है. दोनों को अक्सर मस्ती करते और लड़ते-झगड़े देखा जाता है.
अब आजतक से जुड़े सूत्र ने बताया कि 'लाफ्टर शेफ्स' के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान निया शर्मा के साथ सुदेश को चाकू से चोट लग गई.
सूत्र ने बताया कि हादसे से पहले निया और सुदेश साथ में कुकिंग कर रहे थे जब एक्टर को कट लग गया. सूत्र ने कहा, 'कुकिंग करते हुए उनकी पार्टनर निया शर्मा से गलती से उन्हें चाकू लग गया.'
'सुदेश को बहुत खून बह रहा था और उन्हें मेडिकल मदद भी मिली. इस सबके बावजूद कॉमेडियन ने शूटिंग नहीं रोकी. हालांकि उन्होंने अगले दिन की छुट्टी ले ली.'
उम्मीद करते हैं कि सुदेश की चोट जल्द ठीक हो जाएगी. सुदेश लहरी को अपनी कॉमेडी और कृष्ण अभिषेक संग जोड़ी के लिए जाना जाता है. वो दर्शकों को खूब हंसाते हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस रीम शेख के चेहरे पर कुकिंग के दौरान गर्म तेल गिर गया था. एक्ट्रेस अब ठीक हो गई हैं. उन्होंने सेल्फी शेयर कर अपना हाल फैंस को दिखाया था.