सुदेश बने उदित नारायण, Kiss से डरीं हीरोइनें, भारती ने मांगा मास्क, अंकिता ने छिपाया मुंह

25 FEB

Credit: Instagram

लाफ्टर शेफ 2 ऑडियंस को जमकर एंटरटेन कर रहा है. अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड नाइट सजेगी, जहां इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स आएंगे.

सुदेश बने उदित नारायण

हालांकि रियल में ये सितारे नहीं आएंगे, बल्कि शो के कंटेस्टेंट्स बी-टाउन सेलेब्रिटीज के लुक को रीक्रिएट करेंगे. सुदेश लहरी सिंगर उदित नारायण बने हैं.

उनका लुक देख सबकी हंसी निकल पड़ी. सुदेश ने उदित नारायण बनकर ऑडियंस को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

सिंगर की वायरल किसिंग कंट्रोवर्सी को शो में जमकर भुनाया गया. उदित बने सुदेश जैसे ही गाने लगते हैं, सेट पर सारी हीरोइनें अपना मुंह हाथ से ढक लेती हैं.

भारती मजे लेते हुए कहती हैं- अरे मास्क दो, उदित जी आ गए हैं. सुदेश अंकिता लोखंडे संग गाते हुए फोटो क्लिक कराते हैं.

वहीं अंकिता अपना मुंह हाथ से ढक लेती हैं और सेल्फी क्लिक कराती हैं. ये वीडियो देख ऑडिंयस की हंसी बंद नहीं हो रही है.

उदित नारायण ने लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैंस को लिप्स पर किस किया था. तबसे उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

कई कॉमेडियन्स ने अपनी कॉमेडी में उनका मजाक उड़ाया है. दूसरी तरफ, उदित ने किसिंग को फैंस के लिए अपना प्यार बताया है.