नहीं थी नौकरी, सड़क पर आया कॉमेडियन, बेची सब्जी-जूते, अर्चना पूरन सिंह ने यूं बदली किस्मत

1 फरवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सुदेश लहरी टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन हैं. अक्सर उन्हें कृष्णा अभिषेक के साथ देखा जाता है. इन दिनों सुदेश 'लाफ्टर शेफ' सीजन 2 में अपने मस्तीभरे अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

सुदेश ने किया स्ट्रगल

अब सुदेश लहरी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है. अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में सुदेश नजर आए. यहां उन्होंने बताया कि कैसे फेमस होने से पहले उन्होंने काफी बुरे दिन देखे हैं.

उन्होंने कहा, 'मैंने कई बार कहा है कि जहां मैं आज हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, मैंने इतना स्ट्रगल किया कि मैं सड़क पर आ गया था.'

'मेरा घर बिक गया था. सब मुझपर हंसते थे. लेकिन जब अर्चना पूरन सिंह मुझपर हंसी, मैंने बहुत सारे घर बनाए.'

सुदेश ने ये भी कहा, 'जब मैं छोटा था मैंने बहुत काम किया. मैंने गरीबी देखी है. मैंने छोटी दुकानों में काम किया है. चाय बनाई है. फैक्टरियों में नौकरी की है, मैं जूते बनाता था.'

'मैंने सब्जियां बेची हैं. अमीर लोगों को झूठ नहीं बोलना पड़ता. लेकिन गरीब आदमी से उधार देने वाला अपना पैसा वापस मांगने आए तो उसे झूठ बोलना पड़ता है. इस सबने मेरे लिए एक्टिंग कोर्स का काम किया है.'

बातचीत के दौरान सुदेश लहरी ने बताया कि वो फेमस होने से पहले प्राइवेट शोज किया करते थे. ऐसे में एक शराबी ने उन्हें बीच शो में चांटा जड़ दिया था. इससे सुदेश ने देखा कि वो जो कर रहे हैं उसमें खुश नहीं हैं.

कॉमेडियन ने अपनी पत्नी से कहा था कि अब वो शादियों में परफॉर्म नहीं करेंगे. बाद में सुदेश ने अपना घर बेचकर लोगों के पैसे लौटा दिए. वो अपना खुद का ब्रांड बनाना चाहते थे. उन्हें एक शो मिला और वो हिट हो गए.