30 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर सुधांशु पांडे ने सीरियल 'अनुपमा' को छोड़कर हर तरफ हलचल मचा दी है. हर किसी के मन में ये सवाल है कि एक्टर ने ऐसा क्यों किया. साथ ही फैंस चाहते हैं कि सुधांशु वापस आ जाएं.
एक्टर के शो छोड़ने का ऐलान करने के बाद से अलग-अलग अफवाहें उन्हें लेकर चलने लगी थीं. कहा ये भी गया था कि एक्टर ने रूपाली गांगुली और डायरेक्टर राजन शाही को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
इसे लेकर इंडिया टुडे/आजतक से सुधांशु पांडे ने बात की. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मुझसे ये पूछने कि बजाए आप मेरा इंस्टाग्राम पेज चेक कर लीजिए.'
'मैंने किसी को अनफॉलो नहीं किया है. रूपाली ने अभी मेरे साथ व्हाट्सएप पर कुछ शेयर किया था. मैं ऐसा कुछ क्यों करूंगा?'
'ऐसा तो है नहीं कि हम प्यार में डूबे टीनएजर हैं, जिनका ब्रेकअप हो गया है. हम मैच्योर लोगों की और प्रोफेशनल लोगों की बात कर रहे हैं.'
'मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा किया है. लेकिन मैं इसे बहुत बचकाना मानता हूं. ये हमारी पर्सनैलिटी को अच्छा नहीं दिखाता.'
सुधांशु पांडे ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि शो से जाने के उनके निर्णय पर ऐसा रिएक्शन फैंस देंगे. एक्टर ने बताया कि लोग उनसे वापस आने के लिए कह रहे हैं और इसके लिए व्रत रखने को भी तैयार हैं.
कुछ वक्त पहले सुधांशु ने अपने बैंड 'अ बैंड ऑफ बॉयज' में वापसी की है. एक्टर का कहना है कि उन्होंने बैंड पर फोकस करने के लिए 'अनुपमा' शो को नहीं छोड़ा.
इनपुट: सना फर्जीन