30 Aug 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन के नंबर 1 शो 'अनुपमा' से सुधांशु पांडे का सफर खत्म हो गया है. वो पिछले चार सालों से शो से जुड़े हुए थे. सुधांशु ने 'अनुपमा' में वनराज का रोल निभाकर लोगों का बेशुमार प्यार पाया.
इसलिए जब उन्होंने शो छोड़ा, तो तरह-तरह की कहानियां बनने लगीं. 'अनुपमा' छोड़ने के बाद सुधांशु ने पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है. बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मैं सुकनू में हूं.'
वो कहते हैं कि 'वनराज शाह के तौर पर मेरी जर्नी बेहतरीन रही है. मुझे लोगों ने बेशुमार प्यार भी दिया है और नफरत भी. इससे पता चलता है कि मैंने अपने रोल के साथ न्याय किया है.'
'अब मुझे लगा कि आगे बढ़ने का समय आ गया है, तो मैंने ये फैसला लिया है.' जब उनसे पूछा गया कि उनके शो को छोड़ने के बाद तरह-तरह की बातें बन रही हैं, इस पर वो क्या कहेंगे.
जवाब में एक्टर ने कहा कि 'जब भी इस तरह की चीजें होती हैं. अपने आप कई कहानियां बनने लगती हैं. ऐसे में मैं आग में घी डालने का काम नहीं करता हूं.'
'मैंने हमेशा वही काम किया, जिससे मेरे कैरेक्टर पर उंगलियां ना उठें. मुझे लगता है कि हर किसी की अपनी राय होती है. इसलिए मैं इन सब चीजों से दूर रहता हूं.'
'बाकी चीजें मैंने महाकाल पर छोड़ दी हैं. उन्होंने मुझे जैसे रास्ता दिखाया. मैं उस पर चलता चल गया. आगे भी जो होगा उनकी मर्जी से होगा. मुझे लाइफ में जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, उससे मैं शांति में हूं.'
'मैं जहां हूं खुश हूं.' उन्होंने कहा कि 'मेरे मन में किसी के लिए कोई बैर नहीं है. मैं और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही बहुत पुराने दोस्त हैं. हमारा यराना भाई जैसा है.'
एक्टर से पूछा गया कि क्या शो में उनके कमबैक का चांस है. इस पर उन्होंने कहा कि 'अगर मैं एक बार किसी चीज से मूव ऑन कर जाता हूं, तो फिर पलट कर वहां नहीं जाता.'
'इसलिए शो में लौटने का कोई चांस नहीं है.' सुधांशु कहते हैं कि 'मैं वनराज के कैरेक्टर को मिस करूंगा. चाहूंगा कि इस तरह के रोल को और एक्सप्लोर करूं.'