1 Sep 2024
Credit: Sudhanshu Pandey
'अनुपमा' से सुधांशु पांडे ने किनारा कर लिया है. पहले तो खबर आ रही थी कि रूपाली गांगुली की वजह से सुधांशु ने शो छोड़ा, लेकिन उन्होंने क्लियर कर दिया है कि वजह कुछ और हैं.
खबर आ रही है कि सुधांशु ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की वजह से शो छोड़ा है. इस बारे में इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में सुधांशु ने अपनी बात रखी.
सुधांशु से जब कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने कहा कि ये सारी खबरें झूठी हैं. अफवाहें फैल रही हैं. मैं कोई रियलिटी शो नहीं करने वाला हूं.
"वो शो मेरे जैसे एक्टर के लिए नहीं बना है. हां, अगर भगवान ने चाहा तो मैं इस शो को एक दिन जरूर होस्त करूंगा. पर इसमें पार्टीसिपेट करने के लिए कभी नहीं जाऊंगा."
बता दें कि 'अनुपमा' जिन भी एक्टर्स ने छोड़ा है, वो किसी न किसी रियलिटी शो में पार्टीसिपेट करते नजर आए हैं. पारस कलनावत ने भी 'झलक दिखला जा 10' ज्वॉइन किया था.
'अनुपमा' को अलविदा कहने की वजह बताते हुए सुधांशु ने कहा- मैं बस यही कहना चाहता हूं कि जब कुछ होना होता है तो भगवान आपको सिग्नल देते हैं. और मैं इसी राह पर चला भी हूं.
"मुझे लगा शो छोड़ने का यही सही वक्त है और मैंने छोड़ दिया. मैं पिछले 4 साल से इस शो को करके खुश था. इस शो ने दर्शकों के बीच काफी अच्छा किया भी है."