सुधांशु पांडे ने किया 'अनुपमा' से किनारा, नए 'वनराज' की होगी एंट्री, कौन है?

30 Aug 2024

Credit: Pankit Thakker

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में वनराज शाह का रोल अदा करने वाले सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कह दिया है. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान सुधांशु ने ये न्यूज खुद फैन्स को दी थी.

ये एक्टर बना नया वनराज शाह

सुधांशु को इस रोल के लिए दर्शकों का बहुत प्यार मिला. पर क्योंकि एक्टर निगेटिव किरदार में थे तो उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. 

सुधांशु ने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही को भी सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. अब खबर आ रही है कि शो को नया वनराज मिल चुका है. 

ये नया वनराज कोई और नहीं बल्कि पंकित ठक्कर हैं. कई लोगों के साथ इन्होंने ऑडिशन दिया. लुक टेस्ट में इन्हें फाइनल किया गया है. 

43 साल के पंकित, पेशे से एक्टर और मॉडल हैं. साल 2001 में पंकित ने अपने करियर की शुरुआत की थी. एकता कपूर के सीरियल 'कभी सौतन कभी सहेली' में ये नजर आए थे. 

इस सीरियल के दम पर इन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई. स्टार प्लस, डीडी नेशनल और टीवी एशिया के लिए इन्होंने काफी काम किया हुआ है.

पंकित को 'बरसातेंः मौसम प्यार का' में देखा गया था. दर्शकों का इन्हें खूब प्यार मिला. कुछ समय पहले ही ये शो खत्म हुआ है.