'अनुपमा' से वनराज का सफर खत्म, सुधांशु पांडे बोले- छोड़ रहा हूं शो

28 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के फेमस शो 'अनुपमा' में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर ये खबर फैंस को दी.

सुधांशु ने छोड़ा 'अनुपमा' 

सुधांशु पांडे ने बताया कि इस रक्षाबंधन के बाद से वो 'अनुपमा' शो का हिस्सा नहीं हैं. अब वो वनराज शाह का किरदार नहीं निभा रहे. उन्हें लगता है कि कलाकार होने के नाते वो अलग कुछ करना चाहते हैं.

एक्टर ने फैंस से दरख्वास्त की कि वो उन्हें दुआओं में याद रखें. उन्होंने कहा कि वनराज के किरदार के लिए उन्हें बहुत सारे प्यार के साथ-साथ नाराजगी भी मिली है.

फैंस से मिलने वाला प्यार और नाराजगी दोनों ही सुधांशु की सिर-आंखों पर रही हैं. एक्टर ने कहा कि ये बताते हुए उनका दिल भारी हैं कि अब वो 'अनुपमा' शो का हिस्सा नहीं हैं.

एक्टर के मुताबिक, उन्हें लगा कि ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो ऑडियंस को इस बारे में बताएं. एक्टर ने फैंस के प्यार और सम्मान के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा. 

सुधांशु ने कहा कि वो माफी चाहते हैं लेकिन इंसान को अपनी जिंदगी में कभी न कभी, कहीं न कहीं आगे बढ़ना पड़ता है. वो चाहते हैं कि फैंस उन्हें आगे आने वाले वक्त में अलग-अलग रूपों में भी प्यार देंगे.

सीरियल 'अनुपमा' की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. ये शुरुआत से ही टॉप टीवी शोज की लिस्ट में बना हुआ है. सुधांशु के साथ रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के किरदार भी फैंस को पसंद हैं. 

एक्टर बनने से पहले सुधांशु पांडे 'अ बैंड ऑफ बॉयज' नाम के बैंड का हिस्सा थे. अब उन्होंने इस बैंड को दोबारा जॉइन कर लिया है. एक्टर के कुछ नए गाने भी रिलीज हुए हैं.