करोड़ों पाकर भी हो रहा था मेरा नुकसान..., 'वनराज' ने बताया क्यों छोड़ा अनुपमा शो

4 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सीरियल 'अनुपमा' के एक्टर सुधांशु पांडे ने जब से शो छोड़ा है वो चर्चा में बने हुए हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि रूपाली गांगुली और डायरेक्टर राजन शाही से खराब रिश्तों के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है.

सुधांशु ने बताया सच

वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि गौरव खन्ना की शो में एंट्री से सुधांशु नाराज थे. गौरव के 'अनुपमा' में आने के बाद वनराज शाह का रोल लीड से सपोर्टिंग हो गया था.

हालांकि अब अपने नए इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने 'अनुपमा' शो को उसके पीक पर छोड़ने के पीछे की असली वजह का खुलासा कर दिया है. 

फ्री प्रेस जर्नल संग बातचीत में सुधांशु ने कहा कि इस शो में काम करते हुए बतौर एक्टर  उनकी पर्सनल ग्रोथ नहीं हो रही थी. इसकी वजह से उन्होंने 'अनुपमा' छोड़ा है.

उन्होंने कहा, 'काफी वक्त से शो को छोड़ने को लेकर बातचीत चल रही थी. मुझे ईमानदारी से लगने लगा था कि शो को छोड़ने का वक्त आ गया है.'

'बतौर एक्टर मेरे पास ज्यादा कुछ करने को नहीं बचा था और मुझे लगा अभी आगे बढ़ने का वक्त है. 4 सालों तक मैंने अपना बेस्ट किया और वनराज शाह के किरदार को अपना सबकुछ दिया.'

'लेकिन मैंने ये जरूर महसूस किया कि मेरी खुद की ग्रोथ रुक गई थी और मैं उस मुकाम पर पहुंच गया था, जहां मैंने फैसला किया कि मैं शो छोड़ दूंगा. मुझे कुछ इशारे मिले थे, हां.'

सुधांशु से पूछा गया कि क्या वनराज के किरदार के पास ज्यादा कुछ न होना उनकी दिक्कत थी? इसपर उन्होंने कहा कि डेली सोप में हर किरदार जरूरी नहीं हो सकता. उसमें उतार-चढ़ाव होते ही हैं.'

गौरव खन्ना की शो से एंट्री से चीजों के बदलने के कयास को भी सुधांशु पांडे ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'वनराज शो का संघर्ष था, वो ही ड्रामा शुरू करता था.'

'उनकी (खन्ना) की एंट्री के बाद भी मेरी जगह सेम थी. उनके आने के बाद रोमांटिक एंगल शुरू हुआ था. लेकिन हमेशा रोमांस तो नहीं दिखा सकते. उसमें ड्रामा की जरूरत है.'

रूपाली और शो के प्रोड्यूसर संग लड़ाई की बात को भी सुधांशु ने झुठला दिया. उन्होंने कहा, 'रूपाली और मैं एक्टर हैं. हम शो की क्रिएटिव टीम नहीं हैं, जो हमारे बीच क्रिएटिव डिफरेंस होंगे.'

'जिन लोगों ने शो के सेट पर हमें साथ देखा है उन्हें पता है कि अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हम हमेशा जोक मारते हैं और साथ हंसते रहते हैं.'

प्रोड्यूसर राजन शाही से लड़ाई के बारे में बात करते हुए सुधांशु ने कहा कि शो छोड़ने का निर्णय उन्हीं का था. किसी ने उनके लिए ये फैसला नहीं किया है. ये सब अफवाहें सिर्फ अफवाहें हैं.

सुधांशु पांडे, सीरियल 'अनुपमा' के लीड एक्टर्स में से एक थे. हिट शो का हिस्सा होने के चलते उनकी फीस करोड़ों में थी. ऐसे में पर्सनल ग्रोथ न होने पर उनका बड़ा नुकसान हो रहा था.