कपूर खानदान की पार्टी में 'BF' संग दिखीं सुहाना खान, VIDEO आया सामने

1 March 2025

Credit: Social Media

कुछ दिनों पहले ही आदर जैन और अलेखा आडवाणी शादी के बंधन में बंधे हैं. इस सेलिब्रेशन का हिस्सा शाहरुख खान का परिवार भी बना था. 

सुहाना संग अगस्त्य नंदा

सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक सुहाना खान और अगस्त्य नंदा का भी वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में देखा जाता है कि सुहाना खान ऑफ व्हाइट शिमरी लहंगे में आती हैं और किसी के गले लगती हैं. पास खड़े अगस्त्य डांस कर रहे हैं. 

बैकग्राउंड में जो म्यूजिक चल रहा है, उसे अगस्त्य काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. पास में सुहाना खड़ी हो जाती हैं. फैन पेज पर ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. 

बता दें कि कई बार रिपोर्ट्स में सुहाना और अगस्त्य के रिश्ते को लेकर बातें कही गई हैं, लेकिन कभी भी दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी.

हो सकता है कि दोनों बेहद अच्छे दोस्त हों. पर फैन्स उम्मीद जरूर कर रहे हैं कि दोनों रिश्ते में हों. तब तक आप भी इस वीडियो को देखना एन्जॉय करें.