कान में की बातें-सुहाना के आसपास मंडराते दिखे 'बॉयफ्रेंड' अगस्त्य नंदा, VIDEO

5 SEPT

Credit: Instagram

स्टार किड्स सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के डेटिंग की शोबिज गलियारों में खूब चर्चा है. हालांकि दोनों ने कभी इस पर बात नहीं की है. 

डेट कर रहे हैं अगस्त्य-सुहाना?

रूमर्ड कपल अनन्या पांडे की सीरीज कॉल मी बे के प्रीमियर पर साथ दिखा, तो बस डेटिंग की गॉसिप का धुआं फिर से उठता दिखा. 

अब दोनों की वाइब ही इतनी दूर से कैच हो रही थी कि क्या ही बोलें. अगस्त्य और सुहाना बी-टाउन के फ्रेश कपल में गिने जाते हैं. 

एक वीडियो वायरल हुआ जहां दोनों साथ साथ दिखे, इतना ही नहीं सुहाना जहां जहां गईं, अगस्त्य भी उनके पीछे-पीछे मंडराते दिखे. 

दोनों एक दूसरे के कान में कुछ कुछ बातें कर हंसते खिलखिलाते भी नजर आए. दोनों को साथ देख फैंस बेहद खुश नजर आए. 

कमेंट कर यूजर्स ने लिखा- इनकी शादी हो गई तो क्या धमाल होगा. बच्चन्स और खान्स एक साथ.

जाहिर है, सुहाना खान बॉलीवुड के बिगेस्ट स्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी हैं. वहीं अगस्त्य नंदा बिजनेसमैन निखिल नंदा के बेटे हैं तो महानायक अमिताभ बच्चन के नाति हैं.   

सुहाना-अगस्त्य ने जोया अख्तर की ओटीटी फिल्म दि आर्चीज से डेब्यू किया था. दोनों ने पहली ही फिल्म में किसिंग सीन दिया था.