22 May 2024
Credit: Suhana Khan Fan Club
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना आज 22 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सुहाना 24 साल की हो गई हैं.
सुहाना के बर्थडे पर उन्हें फैंस और सेलेब्स से खास विशेज मिल रही हैं. एक्ट्रेस की बचपन की BFF अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नव्या नवेली नंदा ने उनपर प्यार लुटाते हुए खास अंदाज में विश किया.
शाहरुख की प्रिंसेस सुहाना के ग्लैमरस और गॉर्जियस अंदाज पर फैंस भी फिदा रहते हैं. सुहाना की फिटनेस भी कमाल की है.
लेकिन बचपन से अब तक सुहाना के लुक में ड्रास्टिक ट्रासंफॉर्मेशन देखने को मिला है.
बचपन की इन तस्वीरों में सुहाना को देख सकते हैं. वो काफी क्यूट और इनोसेंट लग रही हैं.
सुहाना बचपन से ही अपने पिता शाहरुख के काफी क्लोज रही हैं. SRK संग उनके बचपन की कई खूबसूरत तस्वीरें वायरल रहती हैं.
बचपन में सुहाना की मासूमियत फैंस का दिल जीत लेती थी. लेकिन अब बड़े होकर सुहाना सुपर ग्लैमरस हो चुकी हैं.
सुहाना का अल्ट्राग्लैम ड्रेसिंग सेंस, उनका ग्रेस, अदाएं और दिलकश अंदाज फैंस को दीवाना कर देता है. उनकी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
बता दें कि सुहाना खान ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है.
इसके बाद वो न्यूयॉर्क चली गई थीं. वहीं से उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन और एक्टिंग कोर्स किया.
सुहाना 'द आर्चीज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. फैंस को अब उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार है.