पापा शाहरुख के गले लगकर रोईं सुहाना, बोलीं- खुश हूं... पास खड़ी देखती रहीं नानी

27 May 2024

Credit: Social Media

इस साल आईपीएल 2024 में KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने बाजी मारी है. शाहरुख खान और जूही चावला की ये टीम थी. 

इमोशनल हुईं सुहाना

26 मई को हुए मैच में जब केकेआर टीम जीती तो सुहाना खुशी से झूमते हुए रोने लगीं. पापा शाहरुख के गले लगकर रोईं. 

सुहाना ने कहा- मैं बहुत खुश हूं. इतना कहते हुए वो रोने लगीं. शाहरुख ने उन्हें संभाला और इतने में अबराम पापा के गले लगने उनके पास आए.

साथ ही आर्यन खान भी शाहरुख के गले लगे. तीनों बच्चों पर प्यार लुटाते हुए शाहरुख और सुहाना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

फैन्स का कहना है कि पूरा खान परिवार कितना खूबसूरत है. शाहरुख, बेटी को जिस तरह से संभाल रहे हैं, वो देखना शानदार है. 

पास खड़ीं नानी सविता छिब्बर सुहाना और शाहरुख को देखती रहीं. केकेआर की जीत पर उन्होंने भी खुशी जाहिर की. 

बता दें कि जब टीम जीती थी तो सबसे पहले शाहरुख ने पत्नी गौरी को गले लगाया था. उन्हें बधाई दी और माथे को चूमा था.