11 साल पहले शाहरुख ने देखा था जो सपना, Archies प्री‍म‍ियर पर बेटी सुहाना ने किया पूरा

6 DEC 023

Credit: Yogen Shah\Social Media

खान परिवार के लिए 2023 काफी अच्छा रहा है. इस साल शाहरुख की जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और अब उनकी लाडली बेटी सुहाना अपना डेब्यू कर रही हैं.

पूरा हुआ शाहरुख का सपना

फिल्मी दुनिया में बेटी सुहाना की शुरुआत को लेकर शाहरुख खान काफी खुश हैं और सुहाना की वजह से प्राउड फील कर रहे हैं. 

आखिर बात ही ऐसी है, सुहाना ने पिता शाहरुख का 12 साल पुराना सपना पूरा कर दिया है. आइए बताते हैं कैसे...

दरअसल, साल 2011 में शाहरुख खान को 'माई नेम इज खान' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था.

अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख ने स्पीच में अपनी ख्वाहिश का इजहार करते हुए कहा था कि वो चाहते थे की उनकी बेटी सुहाना रेड गाउन पहनकर उन्हें अवॉर्ड शो में ज्वॉइन करें और उनके साथ रेड कारपेट पर वॉक करें. 

किंग खान ने कहा था- ईमानदारी से कहूं तो मैं चाहता था कि मेरी बेटी यहां आती और रेड गाउन में मेरे साथ रेड कारपेट पर वॉक करती. लेकिन सुहाना की तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए वो आ नहीं पाईं. 

लेकिन अब 11 साल बाद शाहरुख की ये ख्वाहिश पूरी हो गई है. जी हां, बीते दिन सुहाना की डेब्यू फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर में शाहरुख ने बेटी संग एंट्री ली.

इतना ही नहीं, किंग खान ने बेटी संग रेड कारपेट पर वॉक भी किया और इस दौरान शाहरुख की प्रिंसेस सुहाना ने रेड शिमरी गाउन ही पहना था.

द आर्चीज की प्रीमियर नाइट में पूरा खान परिवार सुहाना को सपोर्ट करने पहुंचा था. ब्लैक गाउन में गौरी खान स्टनिंग लगीं. आर्यन और अबराम के लुक पर भी फैंस फिदा दिखे. 

द आर्चीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म से अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं.