22 Mar 2025
Credit: Yogen Shah\ Instagram
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सुहाना की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
सुहाना बीती शाम दोस्तों संग चिल करती हुई नजर आईं. वो दोस्तों संग आउटिंग एन्जॉय करने के बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकलती हुई दिखाई दीं.
सुहाना को देखते ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. टैंक टॉप में सुहाना सुपर गॉर्जियस लगीं. उन्होंने ब्लू जींस, ब्राउन बैग कैरी करके अपना लुक कंप्लीट किया.
ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में सुहाना का लुक देखते ही बनता है. फैंस उनकी खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठे.
खास बात ये है कि सुहाना के रेस्टोरेंट से बाहर निकलने के कुछ देर बाद उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा भी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए.
ऐसे में लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि सुहाना और अगस्त्य ने एक साथ ही डिनर पार्टी एन्जॉय की है. रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दोनों के फोटोज वायरल हैं. फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि सुहाना खान और अगस्त्य नंदा का नाम लंबे समय से जुड़ रहा है. अगस्त्य और सुहाना ने 'द आर्चीज' फिल्म से एक साथ अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. दोनों अक्सर साथ में हैंगआउट करते हुए दिखाई देते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अगस्त्य नंदा जल्द ही फिल्म 'इक्कीस' में दिखेंगे. वहीं, सुहाना पिता शाहरुख संग फिल्म 'किंग' में दिखेंगी.