आलिया की शादी में 'बॉयफ्रेंड' अगस्त्य संग सुहाना की चिटचैट, ऐश्वर्या के बिना दिखे अभिषेक

12 DEC

Credit: Instagram

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की शादी हो गई है. शेन की दुल्हन बनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.

साथ दिखे सुहाना-अगस्त्य

11 दिसंबर को दिन में शादी धूमधाम से हई. फिर रात को न्यूलीवलेड कपल का वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. जहां फिल्मी सितारे भी पहुंचे.

शाहरुख खान की बेटी सुहाना पेस्टल कलर की साड़ी में स्टनिंग लगीं. अपने लुक को स्टारकिड ने झुमके, मिनिमल मेकअप, बिंदी, वेवी हेयर्स संग कंप्लीट किया.

सुहाना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा ने पार्टी में मामा अभिषेक बच्चन संग एंट्री मारी. व्हाइट ट्रैडिशनल अटायर में अगस्तय हैंडसम लगे.

अभिषेक के साथ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय नजर नहीं आई थीं. बेटी आराध्या को भी नहीं देखा गया. कपल के बीच कई दिनों से अनबन की खबरें हैं.

पार्टी से अगस्त्य और सुहाना की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं. जहां दोनों आपस में चिटचैट करते हुए नजर आए.

उन्होंने फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू किया है. दोनों ने इसमें साथ काम किया था. कहते हैं सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा था.

सुहाना-अगस्त्य ने अपना रिश्ता कंफर्म नहीं किया है. दोनों पैप्स को देख दूरी बना लेते हैं. आलिया के रिसेप्शन में भी उन्होंने यही किया.