15 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सुहाना खान जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आने वाली हैं. लगता है कि इस पिक्चर को लेकर एक्ट्रेस खूब मेहनत कर रही हैं.
अब उनका वर्कआउट वीडियो सामने आया है. सुहाना खान को इस वीडियो में हेवी वेट लिफ्टिंग करते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस अपना पूरा दम लगाकर एक्सरसाइज कर रही हैं.
वीडियो में सुहाना को अलग-अलग मशीन पर अलग-अलग एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है. इसे देख एक्ट्रेस के फैंस प्रेरित हो रहे हैं.
कभी सुहाना खान पुल अप करती हैं तो कभी उन्हें बैक की एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है. कोर स्ट्रेंथ मजबूत करने के लिए वो हेवी वेट भी उठा रही है.
सुहाना के इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर उसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप ग्लो कर रही हैं. और वो पुल अप भी कमाल था.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'पावरपफ सु, क्या पुल अप किया है.' एक और ने लिखा, 'देखो आपकी स्ट्रेंथ कितनी बढ़िया है.' सुहाना की ये वीडियो फैंस के लिए प्रेरणा है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सुहाना, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी. डायरेक्टर सुजॉय घोष इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.