सुहाना खान सेट पर करती हैं टैन्ट्रम? को-स्टार ने बताया सच, खुशी कपूर को किया सपोर्ट

9 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं. उन्होंने अपना डेब्यू जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से किया था.

सुहाना पर क्या बोला एक्टर

फिल्म में सुहाना के अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी फिल्म में शामिल थीं. एक्टर वेदांग रैना ने भी इससे डेब्यू किया था.

हाल ही में वेदांग ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'द आर्चीज' से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने यहां सुहाना खान के बारे में बात की. 

गलाट्टा इंडिया संग बातचीत में वेदांग ने बताया, 'एक चीज जो मुझे उनकी पसंद है, वो ये कि वो हर किसी से काफी प्यार से बात करती है, जो भी उसके आसपास हो.'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन वो सेट पर तैयार होने के लिए काफी टाइम लेती थीं. लड़के 15 मिनट में तैयार हो जाते थे, लेकिन उन्हें सिर्फ सुहाना के लिए 40 मिनट इंतजार करना पड़ता था.'

'कई बार शूटिंग के बीच, टेक के दौरान उनकी हेयर और मेकअप टीम आ जाते थे हमें रोक देती थी और कहती थी कि उनके बाल बिखर गए हैं.' 

हालांकि वेदांग रैना ने बाद में ये भी कहा कि उसमें 'सुहाना की कोई गलती नहीं थी. वो फिल्म की जरूरत थी इसलिए ये सब होता था.'

वेदांग ने इसी इंटरव्यू में अपनी को-स्टार रहीं खुशी कपूर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे पसंद है जब वो सबसे काफी अच्छे से पेश आती है.' 

'लेकिन मुझे एक चीज पसंद नहीं जब वो अपने काम के ऊपर शक करती है. मुझे लगता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए.' वेदांग के खुशी कपूर को डेट करने की खबरें भी काफी वक्त से आ रही हैं.

जल्द वेदांग रैना को फिल्म 'जिगरा' में देखा जाएगा. उनके साथ इसमें आलिया भट्ट हैं. डायरेक्टर वसन बाला की बनाई ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.