15 Sept 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस सुजाता मेहता को यतीम (1988), राजलक्ष्मी (1987) और त्यागी (1992) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने लाइफ को लेकर कई खुलासे किए.
सुजाता ने ये भी बताया कि वो 35 साल से तलाकशुदा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संग रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- चित्रकार ड्रामा के राइटर-प्रोड्यूसर संग रिलेशन में हूं. वो स्ट्रीट प्ले का किंग था, जो अब अपनी फील्ड बदल चुके हैं.
'हम 35 साल से लिवइन में हैं. बीच में 4-5 साल के लिए ब्रेकअप भी हुआ, लेकिन इस दौरान हमारा रिश्ता खराब नहीं हुआ. वो रूढ़िवादी फैमिली से आता है.'
'वो शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने शादी सिर्फ समाज के लिए की थी. इसलिए उनका रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था. इस दौरान हम दोस्त बने और साथ रहने का फैसला किया.'
'उनका तलाक नहीं हुआ था. मुझे झगड़े करके, कोर्ट जाकर शादी नहीं करना था. मुझे धर्म बदलकर भी शादी नहीं करना था. क्योंकि ये चीज अपने आपको बेवकूफ बनाने का धंधा है.'
'कुछ साल पहले ही उनका तलाक हुआ है. उनकी वाइफ का दिल टूटा हुआ है. वाइफ और बच्चे मुझे दोषी मानते हैं. मुझसे बात नहीं करते.'
'लेकिन अगर उन्हें अपनी वाइफ और बच्चों के साथ रहना होता, तो वो उस समय अपना रिश्ता ठीक कर सकते थे, जब हमारा ब्रेकअप हुआ. पर मुझसे ब्रेकअप के बाद वो हिमालच चले गए.'
'वो साधु बन गए. पर हां अब हम फन-फन में शादी कर सकते हैं. उनकी फैमिली फिर से साथ लाने की कोशिश भी करूंगी.'