शादी के 4 साल बाद मां बनने वाली है एक्ट्रेस, पति संग फनी वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी

11 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही और कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने फनी अंदाज में फैंस को खुशखबरी दी है.

मां बनने वाली हैं सुलगना

'मस्त आदमी' कहलाने वाले बिस्वा और और सुलगना पाणिग्रही की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को लेकर फनी फोटोज शेयर करते हैं. ऐसे में उन्होंने अपने बेबी के आने का ऐलान भी अलग अंदाज में किया.

कपल ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी शादी की तस्वीरें हैं. दोनों हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में लिखा है- तुम्हारे साथ बिजनेस का पहला साल.

दूसरी फोटो में दोनों एक दूसरे को देख हैरान हो रहे हैं. तीसरी फोटो में सुलगना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं. कैप्शन में लिखा है- प्रोडक्ट जल्द लॉन्च होगा.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सुलगना पाणिग्रही हंस रही हैं. इसके बाद वो पति बिस्वा कल्याण रथ से हाथ भी मिलाती हैं. दोनों कैमरा को देखकर पोज करते हैं.

वीडियो के कैप्शन में कपल ने लिखा, 'जल्द आ रहा है. या तो इस फाइनेंशियल ईयर में या फिर अगले फाइनेंशियल ईयर में.' फैंस इस खबर से खुश हो गए हैं.

कॉमेडियन केनी सेबेस्टियन ने कमेंट किया, 'येस. बिस्वा मस्त पिताजी टाइम आने वाला है.' एक फैंस ने लिखा, 'बढ़िया न्यूज सुना दी.' दूसरे ने लिखा, 'ये अभी तक की बेस्ट अनाउंसमेंट है.'

सुलगना पाणिग्रही की बात करें तो वो टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्हें सीरियल 'अंबर धरा' और 'बिदाई' में देखा जा चुका है. साथ ही उन्होंने फिल्म 'मर्डर 2' में भी काम किया था.