हॉस्पिटल के बेड पर सुम्बुल, हाथ में लगी ड्रिप, फिर भी नहीं रोकी शूटिंग

10 July 2024

Credit: Instagram

सुम्बुल तौकीर खान महज 20 साल की हैं और कम उम्र में उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बना ली है.

 हॉस्पिटल के बेड पर सुम्बुल

इन दिनों वो 'काव्या' शो में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार का नाम काव्या है. काव्या के रोल में सुम्बुल को फैन्स का बेइंतिहा प्यार मिल रहा है.

वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. सुम्बुल को टाइफाइड हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद अपनी हेल्थ अपडेट फैन्स को दी है. वीडियो में वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटी दिख रही हैं.

सुम्बुल साड़ी, बिंदी और सिंदूर में हॉस्पिटल के बेड पर लेट कर सैड एक्सप्रेशन दे रही हैं. उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है. 

हॉस्पिटल का इनसाइड वीडियो शेयर करते हुए सुम्बुल ने लिखा- डियर टाइफाइड गेट लॉस्ट. आप चिन्ता ना करें, पहले से बेहतर हूं.

सुम्बुल को मेकअप में हॉस्पिटल बेड पर लेटा हुआ देखकर एक चीज तो समझ आ गई कि वो बीमार होते भी शो की शूटिंग कर रही थीं.

फैन्स जल्द से जल्द एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि सुम्बुल जल्द ही ठीक होकर फैन्स को गुड न्यूज देंगी.