4 MAY 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी उथल-पुथल रही. हीरामंडी रिलीज हुई, वहीं रुपाली गांगुली ने बीजेपी जॉइन की. जानें और क्या हुआ.
एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने शो के सेट पर बदतमीजी होने का खुलासा किया. प्रोड्यूसर पर उन्हें धमकाने, मेकअप रूम में बंद करने का आरोप लगाया.
अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने राजनीति में कदम रखा है. वो बीजेपी में शामिल हुई हैं. खबरें हैं वो एक्टिंग करियर को जारी रखेंगी.
भारती सिंह अस्पताल में एडमिट हैं. उन्हें गॉल ब्लेडर में स्टोन की दिक्कत हुई है. उनकी सर्जरी होगी. अपने 2 साल के बेटे से दूर होने पर भारती तड़प रही हैं.
राघव चड्ढा ने यूके में आंखों का मेजर ऑपरेशन करवाया है. उनकी आंखों की रोशनी जा भी सकती थी. पत्नी परिणीति भी उनके साथ हैं.
सुंबुल तौकीर खान ने शो काव्या में को-एक्टर संग रोमांटिक सीन्स किए हैं. दोनों के इंटीमेट सीन्स देख फैंस हैरान हो रहे हैं. एक्ट्रेस का ऐसा बोल्ड अंदाज पहली बार दिखा है.
सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले के आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या करने की कोशिश की थी जहां उसकी मौत हो गई है.
भंसाली की मचअवेटेड सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई. टॉप हीरोइनों से सजी वेब सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
खबरें हैं शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन डेट कर रहे हैं. दोनों सीरियस रिलेशन में हैं. जल्द सगाई कर सकते हैं. शिवांगी ने इन खबरों को गलत बताया है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी ने सरोगेसी से दूसरा बच्चा करने से मना कर दिया था. उन्होंने खुद प्रेग्नेंट होने का फैसला लिया.
उपासना सिंह ने खुलासा किया कि उनकी पिता के उम्र के डायरेक्टर ने उनसे फेवर मांगा था. आधी रात को होटल में बुलाया था. उन्हें एक्ट्रेस ने खूब डांटा था.