फोटोज- इंस्टाग्राम
सुम्बुल तौकीर खान एक बार फिर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही एक बड़े टीवी शो 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' में नजर आने वाली हैं.
सुम्बुल तौकीर का ये शो 25 सितंबर से सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा. शो में सुम्बुल एक IAS ऑफिसर बनकर इंसाफ की लड़ाई लड़ते दिखेंगी.
शो स्ट्रीम होने से पहले ही एक्ट्रेस की चर्चा हो रही है, क्योंकि महज 19 साल की उम्र में इतना बड़े और दमदार रोल की जिम्मेदारी मिलना काफी मायने रखता है.
19 की कम उम्र में सुम्बुल टीवी की बड़ी एक्ट्रेस बन गई हैं. उनके पास कई ऑफर्स हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर एक्ट्रेस अपनी सांवली रंगत की वजह से कई रिजेक्शन झेल चुकी हैं.
सुम्बुल ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था. एक्ट्रेस ने बताया था- जब मुझे इमली शो मिला, तब भी चीजें नहीं बदली थीं.
लोग मुझे कॉल करके बोलते थे कि कैसी लड़की को कास्ट कर लिया, काली है. मुझे बहुत दुख हुआ था. मैं बहुत रोई भी थी.
सुम्बुल ने कहा था कि शुरुआत में उन्होंने काफी मुश्किल समय देखा था. एक्ट्रेस ने कहा था कि जब भी वो ऑडिशन के लिए जाती थीं, तो उन्हें रंगत की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था.
लोगों को गोरी लड़की चाहिए थीं. रंगत की वजह रिजेक्शन झेलने पर सुम्बुल का कॉन्फिडेंस टूट गया था.
लेकिन 'इमली' शो ने उन्हें करियर में ऊंची उड़ान दी है. शो में सुम्बुल गांव की सीधी-सादी लड़की बनी थीं. उनकी दमदार एक्टिंग और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया.
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सुम्बुल को 18 साल की उम्र में इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस मिल गया.
बिग बॉस के बाद सुम्बुल खतरा खतरा शो में दिखीं. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज भी किए .
सुम्बुल अब IAS ऑफिसर बनकर टीवी की दुनिया में फिर से तहलका मचाने वाली हैं. 19 साल की उम्र में टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में अपना नाम शामिल करना बड़ी बात है. लेकिन सुम्बुल ने ये कर दिखाया है.