27 SEPT
Credit: Instagram
टीवी शो 'काव्या-एक जज्बा, एक जुनून' फिर चर्चा में है. शो का एक लिपलॉक सीन वायरल हो रहा है, जिससे दर्शक नाराज हैं.
शो का ये रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें एक्टर मिश्कत वर्मा और पंखुड़ी गिडवानी लिपलॉक कर रहे हैं.
टीवी पर इतनी बोल्डनेस देख ऑडियंस का सिर चकरा गया है. फैमिली शो होने के बावजूद ऐसी इंटीमेसी परोसना ऑडियंस को रास नहीं आया है.
शो के फैंस ने इसे घटिया बताया है. एक यूजर ने क्लिप शेयर कर लिखा- ये बेहूदा है. दोनों ने सच में लिपलॉक किया है. ये चीप है. टीवी के साथ क्या गलत है.
यूजर ने लिखा- इंडियन टीवी शोज में ये क्या दिखाया जा रहा है. किसी ने कहा- टीआरपी के लिए मेकर्स किसी भी हद तक जा रहे हैं.
पंखुड़ी और मिश्कत ने सीन की ट्रोलिंग पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया है. फैंस शो के रोमांटिक सीन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.
मेकर्स ने इससे पहले भी शो में रोमांस का तड़का लगाकर टीआरपी हाई करने की कोशिश की थी. तब मिश्कत-सुंबुंल के इंटीमेट सीन्स वायरल हुए थे.
इससे पहले शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर-साक्षी तंवर के रोमांटिक सीन ने सनसनी मचाई थी. शो 'साड्डा हक' में परम सिंह-हर्षिता गौर का लिपलॉक भी वायरल हुआ था.
बात करें शो काव्या की तो, ये ऑफएयर होने जा रहा है. शो में काव्या की जर्नी दिखाई गई, जो समाज-परिवार से लड़कर IAS ऑफिसर बनती है.